Toxic Relationship की निशानियां होती हैं ये 7 आदतें


By Ritesh Mishra12, May 2025 03:00 PMnaidunia.com

टॉक्सिक रिलेशनशिप की आदतें

किसी भी शख्स के लिए रिश्ता अहम रोल अदा करता है, लेकिन अगर रिलेशनशिप टॉक्सिक हो तो जीवन की सारी खुशियां छीन सकती हैं। यह हमे इमोशनल और मेंटल रूप से तोड़कर रख सकता है। चलिए जानते हैं टॉक्सिक रिलेशनशिप 7 आदतें कौन-सी हैं।

हर बार आपको ही गलत ठहराना

रिश्ते में अगर आपको ही हमेशा गलत दिखाया जाता है और आपकी कभी तारीफ नहीं की जाती, तो यह टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी हो सकती है।

मनपसंद का काम न करने देना

यदि आपका पार्टनर हर बात पर आपको कंट्रोल करता है, चाहे वो आपकी पसंद के कपड़े हो या दोस्त, तो ये टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी हो सकती है।

जरूरत से ज्यादा शक

रिश्ते में आप की किसी भी वजह से हर बात पर शक किया जा रहा है, आपका फोन या हर मूवमेंट पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो यह टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी हो सकती है।

आपकी खुशियों का ध्यान न रखना

टॉक्सिक रिलेशनशिप में आपका पार्टनर हमेशा अपनी सहूलियत के बारे में सोचता है और आपकी खुशियों को नजरअंदाज करता है।

इमोशनल ब्लैकमेल से बात मनवाना

एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में पार्टनर इमोशनल ब्लैकमेल करके अपनी हर बात मनवा सकता है। किसी को डराकर अपने मुताबिक चलाना इमोशनल ब्लैकमेल कहा जाता है, यह खतरनाक हो सकता है।

माफी हमेशा आप ही मांगे

एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में किसी भी झगड़े के बाद अगर हर बार आपको ही माफी मांगनी पड़ती है, तो यह टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी हो सकती है।

छोटी-छोटी बातों पर बहस

एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में हर छोटी-छोटी बातों पर भी बहस होती है। बात को शांति से करने की जगह हमेशा झगड़े का माहौल बने रहना टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी होती है।

टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानियां होती हैं ये 7 आदतें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

अमीर को भी कंगाल बना देती हैं ये आदतें