घर में मां लक्ष्मी के आने पर मिलते हैं ये संकेत
By Arbaaj
2023-05-22, 14:37 IST
naidunia.com
धन की देवी
हिंदू धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को माना जाता है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से जीवन में धन की कमी नही होती है
संकेत
घर में मां लक्ष्मी का आना बेहद ही शुभ माना जाता है, लेकिन आप को मां के आने के संकेत के बारे में पता है ? अगर नही तो आइए जानते है।
उल्लू
अगर आपके घर के आसपास उल्लू दिखता है तो ये साफ संकेत है कि मां लक्ष्मी आपके घर आने वाली है।
साफ-सफाई
यदि आपके घर में पहले से ज्यादा साफ-सफाई रहने लगी है तो समझ जाए कि मां लक्ष्मी आने वाली है क्योंकि धन की देव की वास साफ जगह पर होता है।
झाड़ू
मान्यताओं के अनुसार माता को झाड़ू काफी प्रिय है। ऐसे में अगर सुबह-सुबह कोई झाड़ू लगता नजर आ जाएं तो ये मां लक्ष्मी के आने के संकेत हो सकते है।
शंख की आवाज
हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्व है यदि आपको दिन में कहीं से शंख की आवाज सुनाई देती है तो ये भी एक संकेत हो सकता है।
सोना
अगर आप सुबह उठते ही सोने को देख रहे है तो साफ संकेत है कि धन की देवी मां लक्ष्मी आने वाली है।
धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ
दुकान के गल्ले में इन चीजों को रखने होगी बरकत
Read More