हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु के नियमों से जीवन में सुख-शांति और धन की प्राप्ति होती है।
अक्सर लोगों की दुकान तो अच्छी चलती है लेकिन पैसे का कुछ पता नही चलता है किधर से आ रहा है किधर जा रहा है।
दुकान के पैसे यदि आप गल्ले या तिजोरी में रखते है तो साथ में इन चीजों को भी गले में रखना चाहिए।
वास्तु के अनुसार यदि आप गल्ले में चांदी के सिक्के रखते है तो घन में खूब बरकत हो सकती है।
सुपारी को लेकर काफी धार्मिक मान्यताएं है और पूजा-पाठ में भी इस्तेमाल किया जाता है। सुपारी को गल्ले में रखने से धन में लाभ होता है।
वास्तु के अनुसार पीपल के पत्ते पर सिंदूर से ओम लिखकर गले या तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी जल्द दूर होती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक भूलकर भी गले या तिजोरी को खाली नही छोड़ना चाहिए वरना व्यापार पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।