रात में दिखें ये लक्षण तो समझ लें डैमेज हो रहा है आपका लिवर


By Ritesh Mishra07, Jun 2025 09:00 AMnaidunia.com

शरीर के लिए हर अंगों का ठीक से काम करना जरूरी है। शरीर के अंदर कई महत्वपूर्ण अंग हैं, इन्हीं अंगों में से एक लिवर भी है। यह शरीर में जमे विषैले तत्व को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

रात में लिवर डैमेज के लक्षण

लिवर मेटाबॉलिज्म और पाचन को बूस्ट करने का काम करता है। जब यह ठीक से काम नहीं करते तो इसका असर शरीर में दिखने लगता है। चलिए जानते हैं रात के समय लिवर डैमेज होने के लक्षण कौन-कौन से हैं।

बीना गर्मी के पसीना आना

रात में अगर आपको बिना गर्मी के भी पसीना आ रहा है तो यह नॉर्मल नहीं है। ऐसा होना लिवर डैमेज का लक्षण हो सकता है।

सोते समय घबराहट होना

अगर आपको रात को सोते समय बेचैनी या घबराहट होती है तो यह भी लिवर के खराबी का संकेत हो सकता है।

नींद का अचानक खूलना

अगर आपको रात को सोने के बाद अचानक नींद खुलने की समस्या हो रही है, तो यह लीवर डैमेज का संकेत हो सकता है।

पेट में दर्द होना

रात के समय पेट में दर्द होना लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है। इससे पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है।

बिना काम के थकान

अगर आपको बिना किसी काम किए भी थकान महसूस हो रही है तो यह लिवर में डैमेज के लक्षण हो सकता है। इन लक्षणों के दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

रात में दिखें ये लक्षण तो समझ लें डैमेज हो रहा है आपका लीवर। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Liver को करना है डिटॉक्स? तो खाली पेट पिएं ये ड्रिंक्स