घर के नल से पानी टपकना है धन हानि का संकेत


By Prakhar Pandey12, Jun 2023 12:59 PMnaidunia.com

घर

घर में होने वाली अक्सर छोटी-मोटी घटनाओं को हम नजरअंदाज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि घर के नल से पानी टपकना बेहद अशुभ होता हैं और इससे धन हानि भी होती हैं। आइए जानते है?

नल

घर में नल से लगातार पानी का टपकना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि घर की टोटी से पानी बहने का मतलब हैं कि आपको धन हानि होने वाली हैं।

वास्तु दोष

नल से लगातार पानी टपकना वास्तु दोष का संकेत भी होता हैं। जिस घर में नल टपकता हैं वहां फिजूलखर्ची होती है और घर में पैसे नहीं टिकते हैं।

रसोई का नल

अगर आपकी रसोई का नल टपक रहा हैं तो यह और भी अशुभ होता हां। रसोई अग्नि का निवास होती है और रसोई में पानी टपकना आपके लिए परेशानियां पैदा करने का सूचक माना जाता हैं।

अन्य सूचक

नल के पानी टपकने से धन हानि के साथ घर में रह रहे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। परिवार के सदस्यों का बार-बार बीमार पड़ना भी इसके संकेत में शामिल हैं।

व्यापार में नुकसान

लगातार घर में नल का पानी टपकते रहने से आपको व्यापार में नुकसान और टूट-फूट में पैसा व्यर्थ में भी जा सकता हैं।

वरुण देव

टोटी से लगातार पानी टपकते रहने से वरुण देव भी नाराज हो सकते हैं। नल का पानी टपकने से दोष उत्पन्न होता हैं और नेगेटिव ऊर्जा भी घर में आती हैं।

पानी का टैंक

पानी का टैंक रखने के लिए वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती हैं। इस दिशा में पानी का टैंक रखने से सुख-समृद्धि आती हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनिदेव को प्रिय हैं ये राशियां