‘एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ अलग होती है’ ऐसे फिल्मी डायलॉग सुनने में भले ही कितने मनोरंजक क्यों न लगें। लेकिन असल जिंदगी में एकतरफा प्यार काफी तकलीफें देता है। आइए जानते हैं एकतरफा प्यार की निशानियों के बारे में।
एकतरफा प्यार या वन साइडेड लव इस नाम से ही पता लगता हैं कि इसमें सामने वाले की कोई भागीदारी नहीं है। ऐसे मामलों में सिर्फ एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति के लिए उसे इंप्रेस करने के तमाम कोशिशें कर रहा होता है।
एकतरफा प्यार में अक्सर एक तरफ से व्यक्ति माफी मांग रहा होता है। यदि आप बार-बार अपने पार्टनर से बेशर्त बिना गलती भी माफी मांग लेते हैं तो यह एकतरफा प्यार का संकेत होता है।
अगर आप अपने पार्टनर या फ्रेंड के साथ खुद को रिश्ते में बनाए रखने के लिए हर रोज एक नया बहाना दे रहे है। तो यह भी एकतरफा प्यार की निशानी होती हैं।
खुद से ज्यादा सामने वाले के लिए सोचना भी एकतरफा प्यार की निशानी होती है। अगर आप हमेशा अपने पार्टनर के पसंद और नापसंद का ध्यान रखते है और वह आपके महत्वपूर्ण समय में भी आपके साथ नहीं हैं तो यह एकतरफा प्यार की निशानी है।
प्यार में लगाव बेहद जरूरी होता है। अगर आपका पार्टनर आपसे अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी की बातें छुपाने लगा हैं तो यह भी एकतरफा प्यार की निशानी होती है।
अगर आप अपने पार्टनर के लिए आए दिन नए सरप्राइज और गिफ्ट देने का प्लान करते है और फिर भी वे आपके प्रति खुशी जाहिर नहीं करते है। तो यह भी वन साइडेड लव का संकेत होता है।
अगर आप अपने पार्टनर को हमेशा सामने से कॉल या मैसेज कर रहें है और वो बिना खुद जरूरत कभी भी आपको याद नहीं करते तो यह भी एकतरफा प्यार की निशानी होता हैं।