सपने में प्यास लगने के संकेत


By Arbaaj02, Apr 2024 12:20 PMnaidunia.com

सपने में प्यास

हर इंसान रात को सोने के दौरान कोई न कोई सपना देखता ही हैं, लेकिन सपने में प्यास लगने के क्या संकेत माने जाते है?

स्वप्न शास्त्र

सपने में किसी भी चीज का किस ओर इशारा है उसको जानने के लिए स्वप्न शास्त्र की मदद ली जाती है। स्वप्न शास्त्र में सपनों के संकेत के बारे में बताया गया है।

मिलते है शुभ संकेत

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में आप प्यास लगते हुए खुद को देख रहे है, तो इसका शुभ संकेत की ओर इशारा माना जाता है।

कार्य में सफलता

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, खुद को सपने में प्यास लगता देखने का अर्थ होता हैं कि आपको जल्द ही कार्य में कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है।

मनोकामना पूरी

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुद को प्यास लगता देख रहे है, तो इस बात का भी संकेत माना जाता हैं कि आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।

बार-बार प्यास का सपना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप बार-बार एक ही सपना देख रहे है, तो अकेलापन महसूस कर रहे है। इसको दूर करने के लिए लोगों से मिलना–जुलना चाहिए।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

सपने में खुद को प्यास लगने के ये सभी संकेत माने जाते हैं। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ॐ पिंगाक्षाय नमः के जाप से दूर होंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की