Carbohydrates Deficiency: इन संकेतों से जानें बॉडी को है कार्ब्स की जरूरत


By Prakhar Pandey10, Oct 2023 03:36 PMnaidunia.com

कार्ब्स का सेवन

वजन घटाने के लिए अक्सर डाइटिशियन सलाह देते हैं कि आप डाइट में कम से कम कार्ब्स का सेवन करें। आज हम आपको बताएंगे कि किन संकेतों से आप पता लगा सकते है कि अब आपके शरीर को कार्ब्स की जरूरत है।

फिटनेस पर ध्यान

फिटनेस पर ध्यान देने के लिए लोग कार्ब्स का कम से कम सेवन करने लगते है। लोग इसे सेहत के लिए अच्छा नहीं मानते हैं, जबकि इसका सेवन भी शरीर के लिए उतना ही जरूरी हैं जितना की अन्य न्यूट्रिएंट्स।

महत्वपूर्ण मैक्रोन्यूट्रिएंट

कार्ब्स एक महत्वपूर्ण मैक्रोन्यूट्रिएंट होता है जो प्रोटीन और फैट के अलावा शरीर को ताकतवर बनाए रखने में मदद करता है।

मुंह से बदबू

मुंह से बदबू आना भी इस बात का संदेश हैं कि आपके शरीर में कार्ब्स की कमी होने लगी है। ऐसे में आप अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें शामिल कर लें।

थकान होना

शरीर में कार्ब्स की कमी होने की स्थिति में थकान महसूस होने लगती है। कार्ब्स को डाइट से कम करने से आपकी एनर्जी लेवल पर असर पड़ता है।

ब्लोटिंग होना

डाइट में कार्ब्स को कम करने से फाइबर भी कम हो जाता है। ऐसे में डाइजेस्टिव सिस्टम पर भी इसका असर पड़ता है। आपको पेट फूलने और ब्लोटिंग की समस्या भी हो सकती है।

मेंटल अलर्टनेस

डाइट कार्ब्स का सेवन घटाने से मानसिक सजगता पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आपको फोकस करने में भी परेशानी आ सकती है। आप पूरा दिन चिड़चिड़ा भी महसूस कर सकते है।

डाइट में कार्ब्स

डाइट में हेल्दी कार्ब्स को शामिल करने से आपको ये परेशानियां नहीं आएंगी। आप अपनी डाइट में शकरकंद, क्विनोआ, बींस, ब्राउन राइस आदि शामिल कर सकते हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बिगड़ गया है हार्मोन संतुलन तो इन चीजों का करें सेवन