बजरंग बली प्रसन्न होने पर देते हैं ये 5 संकेत, दूर होते हैं सारे कष्ट


By Prakhar Pandey30, Nov 2023 02:00 PMnaidunia.com

पूजनीय देवता

हिंदू धर्म में बजरंग बली सबसे पूजनीय देवताओं में एक है। आइए जानते है भगवान हनुमान के प्रसन्न होने पर मिलने वाले संकेतों के बारे में।

श्री राम भक्त

भगवान हनुमान को प्रभु श्रीराम के महान भक्त के रूप में जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की कृपा होने पर जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है।

मिलते हैं संकेत

जब हनुमान जी प्रसन्न होते है तो जीवन में कई प्रकार के संकेत मिलते हैं। बजरंग बली की कृपा मिलने पर कई संकेतो की प्राप्ति होती है।

शनि की बाधा

यदि आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती, ढैय्या, या कोई और बाधा नहीं है, तो यह संकटमोचन का आशीर्वाद माना जाता हैं।

सपने में भगवान का दर्शन

भगवान श्री राम या हनुमान अगर आपको स्वप्न में दिखाई दे रहे है तो इसका अर्थ है कि वह आपसे प्रसन्न है। बजरंग बली की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है।

योग का बनना

जब व्यक्ति की कुंडली में मंगल, मेष, वृश्चिक या मकर राशि में हो तो सूर्य और बुध भी उसी स्थान पर होते है। तब मंगल में नेका नामक योग बनता है। यह योग भी बजरंग बली की कृपा का संकेत होता है।

मंगल रेखा

अगर किसी व्यक्ति की हथेलियों में मंगल रेखा मौजूद है तो यह बजरंग बली के प्रसन्न होने का संकेत हो सकता है। इस रेखा के होने से बजरंगी परिवार को खुशहाल और स्वस्थ रखते है।

करें ये काम

बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके अलावा अगर हो सके तो मंगलवार का व्रत भी रखें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस दिशा में लटकी घड़ी बदल देगी आपकी कुंडली