हिंदू धर्म में बजरंग बली सबसे पूजनीय देवताओं में एक है। आइए जानते है भगवान हनुमान के प्रसन्न होने पर मिलने वाले संकेतों के बारे में।
भगवान हनुमान को प्रभु श्रीराम के महान भक्त के रूप में जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की कृपा होने पर जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है।
जब हनुमान जी प्रसन्न होते है तो जीवन में कई प्रकार के संकेत मिलते हैं। बजरंग बली की कृपा मिलने पर कई संकेतो की प्राप्ति होती है।
यदि आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती, ढैय्या, या कोई और बाधा नहीं है, तो यह संकटमोचन का आशीर्वाद माना जाता हैं।
भगवान श्री राम या हनुमान अगर आपको स्वप्न में दिखाई दे रहे है तो इसका अर्थ है कि वह आपसे प्रसन्न है। बजरंग बली की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है।
जब व्यक्ति की कुंडली में मंगल, मेष, वृश्चिक या मकर राशि में हो तो सूर्य और बुध भी उसी स्थान पर होते है। तब मंगल में नेका नामक योग बनता है। यह योग भी बजरंग बली की कृपा का संकेत होता है।
अगर किसी व्यक्ति की हथेलियों में मंगल रेखा मौजूद है तो यह बजरंग बली के प्रसन्न होने का संकेत हो सकता है। इस रेखा के होने से बजरंगी परिवार को खुशहाल और स्वस्थ रखते है।
बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके अलावा अगर हो सके तो मंगलवार का व्रत भी रखें।