इस दिशा में लटकी घड़ी बदल देगी आपकी कुंडली


By Shivansh Shekhar30, Nov 2023 01:30 PMnaidunia.com

दीवार की घड़ी

आपके घर में जो दीवार पर घड़ी लटकी हुई रहती है वह समय के साथ आपकी तकदीर भी बदल सकती है। परेशानियों को भी समाप्त करती है।

जीवन पर प्रभाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी का हमारे जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। यह कई शुभ और अशुभ चीजों का कारण भी बन सकता है।

दिशा का ज्ञान जरूरी

हालांकि, वास्तु यह कहता है कि घड़ी को दीवार पर लटकाने से पहले दिशा का ध्यान होना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

पूर्व या उत्तर दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पूर्व या उत्तर दिशा को काफी ज्यादा शुभ माना गया है यहां से आपके आंगन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस डिजाइन की घड़ी

वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि यदि धन और दौलत में बढ़ोतरी चाहते हैं तो उत्तर पूर्व दिशा में त्रिकोण या आयताकार लाल रंग की घड़ी टांगे।

इस डिजाइन की घड़ी

वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि यदि धन और दौलत में बढ़ोतरी चाहते हैं तो उत्तर पूर्व दिशा में त्रिकोण या आयताकार लाल रंग की घड़ी टांगे।

परिवार में यश

वास्तु में इसे लेकर यह बताया गया है कि घर की उत्तर पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से परिवार के लोगों में यश की प्राप्ति होती है और सुख शांति आती है।

घर रखें खुशहाल

यदि आप अपने घर में खुशहाली चाहते हैं तो आप गोल या दिल के आकार की सफेद घड़ी उत्तर दिशा में लगा सकते हैं। ऐसा करने से घर में शांति आएगी।

ओवल या हाफ सर्कल

ओवल, हाफ सर्कल और चौरस आकार वाली हरी रंग की घड़ी को उत्तर दिशा में लगाने से रुके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं। इससे नकारात्मकता भी दूर होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रविवार को करें ये टोटके घर में आएगी सुख और शांति