काले जादू का प्रयोग अधिकतर दुश्मन पर विजय पाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, किसी को अपने वश में करने के लिए भी किया जाता है। आइए काले-जादू टोने के कुछ संकेतों के बारे में जानें-
जब किसी पर काले जादू का प्रयोग किया होता है, तब उसके जीवन में कई नकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं।
जिस व्यक्ति पर टोने-टोटके किया जाता है, उस व्यक्ति का स्वयं पर काबू नहीं रहता है। वह अजीब-सी हरकतें करने लगता है।
जब आपके घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे, तब यह भी नकारातमक ऊर्जा होने का संकेत दे सकता है।
अगर किसी व्यक्ति पर काला जादू है, तो वह मानसिक रुप से परेशान रहेगा और उसके दिमाग में नकारातमक विचार आएंगे।
रात में सोते समय भयानक सपने आते हैं या अचानक सोते समय उठ जाते हैं, तो यह भी काले जादू का संकेत हो सकता है।
काले जादू से प्रभावित लोगों को अकेलापन पसंद आने लगता है और वह मस्तिष्क में कमजोरी महसूस करने लगते हैं।
किसी व्यक्ति पर काला जादू है, तब उसे भूख प्यास नहीं लगती है और हमेशा बीमार रहता है।
काले जादू का असर दूर करने के लिए घर में सुंदरकांड का पाठ करवाएं। साथ ही, पूर्णिमा वाले दिन सत्यनारायण की कथा करवाएं।
इन संकेतों से काले जादू-टोना पहचान की जा सकती हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM