रात को सोने के बाद नजर आने वाले सपनों का अर्थ स्वप्न शास्त्र में बताया गया है। माना जाता है कि सपने में नजर आने वाली घटनाओं का व्यक्ति के भविष्य से संबंध होता है।
स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों को अशुभ माना जाता है। इन सपनों के नजर आने का मतलब है कि जिंदगी में किसी न किसी तरह की परेशानी आने वाली है।
सपने में काले बादलों को देखना अशुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो यह सपना जीवन में आने वाली बाधाओं का संकेत देता है।
सपने में छोटे बच्चे को रोते हुए देखना शुभ नहीं होता है। इसका अर्थ निकलता है कि आपको जीवन में निराशाओं का सामना करना पड़ सकता है।
अगर सपने में फटे हुए कपड़े नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि आपको लव लाइफ में संघर्षों से गुजरना पड़ेगा। इतना ही नहीं, पार्टनर के साथ आपके रिश्तों में तनाव भी पैदा हो सकता है।
अक्सर लोगों को ऊंचाई से गिरने का सपना नजर आता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना आर्थिक नुकसान की ओर इशारा करता है।
असल जिंदगी में बारात देखना शुभ है, लेकिन सपने में इस घटना को देखना अशुभ होता है। इसका अर्थ निकलता है कि आपके जीवन में अचानक कोई परेशानी आ सकती है।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
यहां हमने जाना कि किस तरह के सपने बर्बादी का संकेत देते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ