वैसे तो शादी के पति और पत्नी का 7 जन्मों का रिश्ता अटूट माना जाता है। लेकिन कई सर्वे के मुताबिक आज के जमाने में लड़के अपनी कमाऊ पत्नी से जलन रखते है। आइए जानते है कैसे?
हर लड़का आज के जमाने में जॉब करने वाली लड़की से शादी करना चाहता हैं। हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें।
आज के जमाने में हर पति जॉब के साथ-साथ यह भी चाहता है कि उसकी पत्नी घर भी संभाले, बच्चे भी संभाले और परिवार को भी देखें।
सब काम के बावजूद अगर आपकी पत्नी फील्ड में भी अच्छा करती है तो उसके पार्टनर को भी इस चीज से परेशानी होने लगती है। हालांकि बहुत से पुरुष ऐसे भी होते है जो अपनी वाइफ को सपोर्ट करते है।
जलन रखने वाला पति आपको अपने करियर में सफलता पाने के लिए अन्य कार्यो में सहयोग करने से इंकार कर सकता है। आपकी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में भी आपसे ईर्ष्या रखने वाला पति कभी आपकी मदद नहीं करेगा।
ऑफिशियल लाइफ होने पर पति और पत्नी एक दूसरे पर निशाना भी साधते है। पति अपनी पत्नी को सोशल लाइफ पर भी सवाल उठाते हैं जिसके चलते कई बार दोनों के रिश्तों में दूरियां भी आ जाती है।
अगर पत्नी की सैलरी पति से ज्यादा हो तो भी पति को उससे जलन हो सकती है। ज्यादातर मर्द अक्सर अपनी पत्नियों को इस बात का ताना भी देते हैं।
ऐसा नहीं है कि सारे पति एक जैसे होते है। अपनी पत्नी से सच्चा प्यार करने वाले पति हमेशा अपनी पत्नी का ख्याल रखते है और उनका हर कठिन परिस्थिति में साथ भी देते हैं।