शास्त्रों में चांदी को सबसे शुभ धातु माना जाता है। चांदी के सिक्के से जुड़े कुछ उपायों को करने का भी खास महत्व माना जाता है।
यदि आपको खूब तरक्की चाहिए तो चांदी के सिक्के का एक उपाय जरूर कर लें। इसे करने के बाद आपको पैसों की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रसिद्ध ज्योतिषी परदुमन सूरी ने बताया कि दो चांदी के सिक्के का उपाय कैसे करना है। चलिए फिर इसे करने की पूरी विधि जान लेते हैं।
पहले दिन दोनों सिक्कों को तकिए के नीचे रखकर सो जाएं। इसके बाद एक चांदी के सिक्के को मंदिर में रखकर आ जाएं।
अगले दिन की शाम को मंदिर में रखें सिक्के को तकिए के नीचे रख दें और दूसरे सिक्के को मंदिर में। इस उपाय को लगातार 7 दिन तक करें।
यदि आपको सोते समय बुरे सपने आते हैं तो इस उपाय को करने से आपको सोते समय बुरे सपने नहीं आएंगे। इतना ही नहीं, आपको नींद भी अच्छी आएगी।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, चांदी के सिक्के से इस उपाय को करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा कभी प्रवेश नहीं करेगी।
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि चांदी के सिक्के का इस्तेमाल करके कैसे धन को आकर्षित किया जा सकता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ