2024 में भी देखने को मिलेगा नॉर्थ-साउथ का बड़ा क्लैश


By Prakhar Pandey05, Jan 2024 01:51 PMnaidunia.com

नॉर्थ-साउथ क्लैश

2023 में पूरी साल बचते बचाते आखिर में डंकी और सालार का क्लैश हो गया था। आइए जानते है साल 2024 में किन दो फिल्मों का क्लैश होने वाला है।

डंकी वर्सेस सालार

2023 के अंत में दिसंबर में डंकी और सालार आमने- सामने टकराई थी। सालार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही डंकी से ज्यादा रहा हो, लेकिन उत्तर भारत में फिल्म डंकी से पीछे रह गई थी।

क्लैश का नुकसान

बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ में ज्यादा नहीं चलती है। वहीं साउथ की फिल्म नॉर्थ इंडिया में अच्छा बिजनेस करती है। ऐसे में अगर किसी बॉलीवुड फिल्म के साथ टॉलीवुड की फिल्म भिड़ती है तो उसका सालार जैसा हाल हो सकता है।

स्क्रीन शेयर

दो बड़ी फिल्मों के एक तारीख पर रिलीज होने से थियेटर में स्क्रीन शेयर पर भी असर पड़ता है। जिसके चलते फिल्मों के कलेक्शन पर भी काफी प्रभाव पड़ जाता है।

पुष्पा 2: द रूल

पुष्पा 2: द रूल भी 2024 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के पहले पार्ट को उत्तर भारत समेत वर्ल्डवाइड भी काफी पसंद किया गया था।

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी साल 2024 में पुष्पा के साथ ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ समेत कई बड़े चेहरे साथ नजर आने वाले है।

सेम रिलीज डेट

पुष्पा 2: द रूल और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्में 15 अगस्त 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। मुमकिन यह भी है कि दोनों फिल्मों के मेकर्स अपनी रिलीज डेट अंत में आगे पीछे कर सकते है।

सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी

सिंघम अगेन और पुष्पा 2: द रूल दोनों ही सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी फिल्म है। ऐसे में अगर इनके बीच क्लैश होता है तो जो सबसे मजबूत फिल्म होगी वही बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

2024 में रिलीज होंगी रणवीर सिंह की ये फिल्में