त्वचा पर नजर आ रहें ये बदलाव, हो सकता है स्किन कैंसर
By Prakhar Pandey
2023-05-19, 09:07 IST
naidunia.com
खतरनाक बीमारी
कैंसर एक बेहद ही खतरनाक बीमारी हैं। आइए जानते हैं स्किन पर आने वाले बदलावों से होने वाले स्किन कैंसर के बारे में।
स्किन कैंसर
हर साल लाखों की संख्या में स्किन कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको इसके लक्षण पता होने बेहद जरूरी हैं।
लक्षण
स्किन में अचानक तिल जैसे काले धब्बे आना, त्वचा पर पुराने स्पॉट या धब्बे के रंग या आकार में बदलाव होना।
घाव
अगर शरीर का कोई घाव लंबे समय से नहीं भर रहा है या एक जगह पर शरीर में खुजली या दर्द हो रहा है तो यह भी स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।
पपड़ी उतरना
स्किन पर पहले से मौजूद मसा नुमा निशान या तिल से जब पपड़ी उतरने लगे तो यह भी त्वचा कैंसर का संकेत हो सकता है।
जलन
शरीर के किसी पर लगातार जलन महसूस होना भी स्किन कैंसर का संकेत हो सकता हैं।
प्रकार
स्किन कैंसर बेसल सेल, कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा,मेलेनोमा और एक्टिनिक केराटोसिस समेत कई प्रकार के होते है।
बदलाव
स्किन कैंसर को पहचानने का कोई एक तरीका नहीं है। स्किन में हो रहे लगातार बदलाव को ही इसका संकेत माना जा सकता है।
हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ
जानें क्या होता है Black Moon, ये है इसके पीछे का साइंस
Read More