कैंसर एक बेहद ही खतरनाक बीमारी हैं। आइए जानते हैं स्किन पर आने वाले बदलावों से होने वाले स्किन कैंसर के बारे में।
हर साल लाखों की संख्या में स्किन कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको इसके लक्षण पता होने बेहद जरूरी हैं।
स्किन में अचानक तिल जैसे काले धब्बे आना, त्वचा पर पुराने स्पॉट या धब्बे के रंग या आकार में बदलाव होना।
अगर शरीर का कोई घाव लंबे समय से नहीं भर रहा है या एक जगह पर शरीर में खुजली या दर्द हो रहा है तो यह भी स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।
स्किन पर पहले से मौजूद मसा नुमा निशान या तिल से जब पपड़ी उतरने लगे तो यह भी त्वचा कैंसर का संकेत हो सकता है।
शरीर के किसी पर लगातार जलन महसूस होना भी स्किन कैंसर का संकेत हो सकता हैं।
स्किन कैंसर बेसल सेल, कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा,मेलेनोमा और एक्टिनिक केराटोसिस समेत कई प्रकार के होते है।
स्किन कैंसर को पहचानने का कोई एक तरीका नहीं है। स्किन में हो रहे लगातार बदलाव को ही इसका संकेत माना जा सकता है।