Skin Care Tips: बार-बार न धोएं चेहरा, त्वचा हो सकती है खराब
By Hemraj Yadav2023-02-20, 16:01 ISTnaidunia.com
दो बार धोएं चेहरा
दिन में केवल दो बार ही चेहरा धोएं। सुबह उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं। स्किन बहुत ज्यादा ऑइली है, तो चेहरा धोने के बाद गुलाब जल लगा लें।
झुर्रियों की समस्या
बार-बार चेहरा धोने से झुर्रियों की समस्या हो सकती है। त्वचा में रुखापन आने से त्वचा की चमक चली जाती है। आंखों के आसपास की त्वचा भी लटक सकती है।
रुखी त्वचा
बार-बार चेहरा धोने से स्किन सेल्स को नुकसान पहुंचता है। इससे त्वचा के नैचुरल आइल निकल जाते हैं और उसमें रुखापन बढ़ जाता है।
त्वचा को नुकसान
बार-बार चेहरा धोने से त्वचा में महीन लाइनें बनने लगती हैं, जो त्वचा को बूढ़ा दिखाती हैं। चेहरे की त्वचा लटक सकती है, जो उम्र को 10 साल तक बढ़ा दिखा सकती है।
ऐसे धोएं चेहरा
सुबह के समय अपना चेहरा ऐलोवेरा जेल से धोकर साफ करें। वहीं, रात को सोने से पहले फेसवॉश से धोकर साफ करें। इसके बाद मॉइश्चराइजर से मसाज करें।
दूध से करें सफाई
दो बार चेहरा धोने के अलावा अगर फिर धोने की जरूरत पड़ती है तो दूध का उपयोग कर सकते हैं। यह दूध कच्चा हो, लेकिन उबले हुए दूध का उपयोग भी कर सकते हैं।
दो कोट लगाएं
सुबह रूई में भिगोकर दूध को त्वचा पर लगाएं। जब एक कोट सूख जाए तो इसके ऊपर दूसरा कोट लगाएं। इस तरह जब त्वचा पूरा दूध सोख ले तो इसे लगा रहने दें।
गुनगुने पानी से धोएं
चेहरे पर लगा दूध जब त्वचा पूरा सोख ले तो नहाते समय गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। फेसवॉश का उपयोग ना करें। इससे त्वचा की प्राकृतिक चिकनाई बनी रहेगी।