Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा मुलायम रखना है तो आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स


By Sandeep Chourey16, Dec 2022 12:00 PMnaidunia.com

जीवनशैली पर प्रभाव

सर्द हवाओं का हमारी जीवनशैली पर काफी प्रभाव पड़ता है। इस वजह से हमारी त्वचा को काफी नुकसान होता है।

पानी ज्यादा पिएं

सर्दियों में प्यास कम लगने की वजह से हम पानी पीना भी कम देते हैं, जिससे स्किन ठीक से हाइड्रेट भी नहीं हो पाती है।

सर्दियों में सावधानी बरतें

सर्दियों का मौसम कम नमी वाली सर्द हवाएं भी लेकर आता है, जिससे त्वचा काफी रूखी हो जाती है।

मॉइश्चराइजर लगाएं

सर्दियों में जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे पिम्पल्स नहीं होंगे और त्वचा के लिए भी ये ठीक होते हैं।

चेहरा जरूर साफ करें

कॉलेज या दफ्तर से वापस आने बाद चेहरा साफ करें। चेहरा साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

नाइट क्रीम लगाएं

रात में सोते समय भी चेहरे पर नाइट क्रीम जरूर लगाएं। सोने से पहले गुलाब जल और एलोवेरा जेल भी मिलाकर लगा सकते हैं।

फलों का फेस पैक लगाएं

सर्दियों में चुकंदर के अलावा सीजनल सब्जी व फलों का सेवन भी ज्यादा करना चाहिए। फलों का फेस मास्क भी लगा सकते हैं।

peas beneficial for health : ठंड में सेहत के लिए लाभकारी है मटर