Skin Softness: सर्दियों में त्वचा को मुलायम रखने के लिए ऐसे करें देखभाल


By Sandeep Chourey07, Nov 2022 03:15 PMnaidunia.com

त्वचा के लिए घरेलू उपाय

सर्दियों के मौसम में त्वचा की कोमलता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। हम यहां आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं -

दही से करें मसाज

सुबह शॉवर लेने से पहले एक चम्मच दही लेकर चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

त्वचा को मुलायम रखती है मलाई

आधा चम्मच मलाई लें और इसमें चुटकी हल्दी मिला लें। अब इस मिक्स से चेहरे और गर्दन की 5 मिनट तक मसाज करें।

टमाटर से आएगी चेहरे में सुर्खी

टमाटर के पल्प में दो चम्मच मुलतानी मिट्टी और आधा चम्मच शहद मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है।

Moong Ka Halwa: गुणों का भंडार है मूंग का हलवा, स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी