सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है। होंठ फटने लगते हैं। इससे चेहरे की खूबसूरती गायब होने लगती है। ऐसे में इन चीजों से मालिश करना फायदेमंद होता है -
आयुर्वेद में नारियल तेल को दवा की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं।
रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाकर मालिश करना त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। त्वचा में नमी बरकरार रहती है।
सोने से पहले एलोवेरा जेल से अपने चेहरे की मालिश करें। सर्दियों में त्वचा के रूखेपन की समस्या से भी निजात मिलता है।
शहद सेहत के साथ-साथ सुंदरता के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीबायोटिक के गुण संक्रमण को रोकने में फायदेमंद साबित होते हैं।