By Prakhar Pandey2023-05-18, 14:14 ISTnaidunia.com
स्किन
अपनी स्किन के को लेकर हर कोई बेहद ही चिंतित रहता हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आटे के चोकर से बदल जाएगी चेहरे की रंगत।
आटे का चोकर
आटा चालते वक्त जो आटा चलनी में रह जाता हैं उसे हम चोकर कहते हैं। आज हम आपको चेहरे के लिए चोकर के फायदे बताएंगे।
ग्लोइंग स्किन
ग्लोइंग स्किन को मेंटेन करने के लिए लोग कई प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। जो कि स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकता हैं।
हाइड्रेट
गेहूं का चोकर स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ क्लींजिंग का काम भी करता हैं। चोकर का उपयोग स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता हैं।
फायदेमंद
गेहूं का चोकर त्वचा से दाग धब्बे, टैनिंग को हटाता और साथ ही त्वचा की अंदरूनी सफाई भी करता हैं। हफ्ते में 2 बार इसके इस्तेमाल करने से स्किन क्लीन हो जाती हैं और अंदर से ग्लो करती हैं।
फेस पैक
गेहूं के चोकर का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच चोकर, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को एक कटोरी में मिला लें। इन सबका अच्छे से पेस्ट बना लें।
चेहरे पर लगाएं
चोकर, दही और शहद के पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद 5 मिनट के लिए इसको फेस पर ऐसे ही छोड़ दें।
फेसवॉश
5 मिनट बाद अपने फेस को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 1 से 2 बार करने से आपको असर दिखने लगेगा।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ