चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फायदेमंद हैं थप्पड़, जानिये क्यों


By Hemraj Yadav2023-05-06, 14:23 ISTnaidunia.com

यह है स्लैप थैरेपी

स्लैप थैरेपी के लिए थप्पड़ का इस्तेमाल किया जाता है। इस थैरेपी के तहत चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारे जाते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होने में काफी मदद मिलती है।

झुर्रियां कम होती हैं

स्लैप थैरेपी में चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारने से स्किन सॉफ्ट होती है। इसकी मदद से त्वचा के छोटे रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे चेहरे की झुर्रियां कम होती है।

रक्त प्रवाह बढ़ता है

स्लैप थेरेपी से फाइन लाइंस की परेशानियों में काफी राहत मिलती है। चेहरे की मांसपेशियों को एक्टिव रखने के लिए स्लैप थैरेपी एक बढ़िया विकल्प है। इससे रक्त प्रवाह भी बढ़ता है।

चमकदार चेहरा

स्लैप थैरेपी का इस्तेमाल करने से चेहरा पहले से ज्यादा चमकदार होता है। हल्के हाथों से थप्पड़ मारने से आपको मुहांसों जैसी कई त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात मिलती है।

कहां से हुई शुरुआत

स्लैप थेरेपी की शुरुआत काफी साल पहले कोरिया में हुई थी। अपने चेहरे की स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए कोरिया और अमेरिका की महिलाएं लगातार स्लैप थेरेपी का सहारा ले रही हैं।

ऐसे करें थैरेपी का इस्तेमाल

अब यह थैरेपी धीरे-धीरे दुनिया के अन्य हिस्सों में भी मशहूर हो रही है। इस थैरेपी में हल्के हाथों से चेहरे पर 50 थप्पड़ मारने होंगे। इससे ब्लड फ्लो अच्छा होगा और त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनेगी।

जानें क्या है नेफ्रोटिक सिंड्रोम, बच्चों में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज