सोते समय इस दिशा में न करें पैर


By Prakhar Pandey16, Feb 2024 08:49 AMnaidunia.com

दिशा का ध्यान

हिंदू धर्म में दिशाओं का खास महत्व होता है। अक्सर लोग थक के सोते समय दिशा का ध्यान नही दे पाते है। आइए जानते है सोते समय किस दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए।

गलत दिशा

पैर को गलत दिशा में करके सोने से घर में नकारात्मकता आती है। गलत दिशा में पैर करके सोने से शरीर की पूरी ऊर्जा खत्म हो जाती है।

दक्षिण-दिशा

दक्षिण की दिशा को यम की दिशा भी माना जाता है। ऐसे में इस दिशा में कभी भी पैर करके नही सोना चाहिए। दक्षिण दिशा में पैर करके सोना अशुभ माना जाता है।

नकारात्मक शक्ति की दिशा

दक्षिण दिशा यमदूत की दिशा होती है, इस दिशा में सोते समय पैर होने से नकारात्मकता आती है। इसलिए सोते समय दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए।

पूर्व दिशा

कुछ लोग सोते समय पूरब की दिशा में पैर करके सो जाते है। वास्तु अनुसार, इस दिशा में पैर करके सोने से भी शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

यमराज की नाराजगी

दक्षिण दिशा में यमराज का वास होता हैं। ऐसे में इस दिशा में पैरे करने से व्यक्ति को यमराज की नाराजगी का सामना भी करना पड़ सकता है। जीवन में भारी मुसीबतें भी आती है।

आते है डरावने सपने

दक्षिण दिशा में पैर करने से डारावने सपने भी आते है। कभी-कभी डरावने सपनों की वजह से आप रात में चौंक करक उठ भी जाते है।

उत्तर दिशा

सोते वक्त पैर हमेशा दक्षिण दिशा में करके सोना चाहिए। इस दिशा में पैर करके सोने से सुख, शांति, समृद्धि और धन आकर्षित होता है।

अगर यह स्टोरी पसंद आई हो तो वास्तु, धर्म और अध्यात्म से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ऐसे रखेंगे झाड़ू और पोछा तो घर में होगी पैसों की बचत