जमीन में सोने से कमर दर्द, पीठ दर्द सहित कई बीमारियों से मिलती है राहत


By Anil Tomar06, Jun 2023 12:44 PMnaidunia.com

ठीक हो सकता है खराब पाश्चर

गद्दों पर सोने से शरीर का पाश्चर खराब हो सकता है। लेकिन जमीन में सोने से पाश्चर में सुधार हो सकता है। जमीन में सोने से रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है। ऐसे में पाश्चर ठीक होता है।

अनिद्रा को दूर भगाता है

आपका गद्दा नींद की समस्या दे रहा है, तो फर्श पर सोना सही विचार हो सकता है। शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन बाद में जमीन पर सोने में ज़्यादा अच्छा लगने लगता है।

पीठ दर्द से भी राहत

यदि आपकी पीठ में दर्द होता है तो आप जमीन पर सोकर इसे ठीक कर सकते हैं। 75 फीसद आर्थोपेडिक सर्जन भी कहते हैं कि सख्त सतह पर सोने से पीठ का दर्द ठीक हो सकता है।

कमर के दर्द को कम करे

हल्का कमर दर्द हो, तो जमीन पर सोने के फायदे हो सकते हैं। एक रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि होती है। कमर दर्द को कम करने और उसे स्वस्थ रखने के लिए जमीन या सख्त सतह पर सोना चाहिए।

ओवर हीटिंग से राहत

रिसर्च के अनुसार, सोते समय उपयोग किया जाने वाले बिस्तर की वजह से रात के समय ओवर हीटिंग की समस्या होती है। बार बार नींद टूटती है। ऐसे में जमीन पर सोने पर आेवरहीटिंग नहीं होगी।

तनाव से मुक्ति

जमीन पर सोना मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो सकता है। इससे तनाव की समस्या पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है। जमीन पर शवासन से मनोदशा में सुधार हो सकता है

सर्वाइकल के दर्द से हैं परेशान? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत