पेशाब में बदबू आना इन 4 बीमारियों होता है संकेत


By Arbaaj17, May 2025 11:21 AMnaidunia.com

आमतौर पर पेशाब करने पर हल्की बदबू आती है, लेकिन तेज बदबू आना कुछ बीमारियों की ओर इशारा करता है।

बीमारियों का संकेत

व्यक्ति जब किसी बीमार का शिकार होता है, तो शुरुआती दिनों में शरीर कुछ संकेत देना लगता है। कई रोगों का पता पेशाब की बदबू से पता चलता है।

पेशाब से बदबू क्यों आती है?

पेशाब से तेज बदबू आना गंभीर समस्याओं का संकेत माना जाता है। आज हम उन 4 बीमारियों के बारे में जानेंगे, जो पेशाब से बदबू आने का संकेत मानी जाती है।

डायबिटीज का संकेत

डायबिटीज होने पर भी पेशाब से बदबू आती है। अगर आपके पेशाब से मीठी या फल जैसी गंध आ रही हैं, तो डायबिटीज हो सकती है।

डिहाइड्रेशन का संकेत

गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन के काफी लोग शिकार होते हैं। अगर आपके पेशाब से गंध आ रहा हैं, तो समझ लें कि शरीर में पानी की पानी हो रही है।

किडनी की समस्या

पेशाब से बदबू आना किडनी से जुड़ी समस्याओं की ओर भी संकेत करता है। पेशाब से गंध के साथ ही त्वचा पीली हो रही हैं, तो किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

पेशाब से बदबू आने का एक कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी माना जाता है। इस इंफेक्शन के कारण मूत्रमार्ग और किडनी प्रभावित होती है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए?