आमतौर पर पेशाब करने पर हल्की बदबू आती है, लेकिन तेज बदबू आना कुछ बीमारियों की ओर इशारा करता है।
व्यक्ति जब किसी बीमार का शिकार होता है, तो शुरुआती दिनों में शरीर कुछ संकेत देना लगता है। कई रोगों का पता पेशाब की बदबू से पता चलता है।
पेशाब से तेज बदबू आना गंभीर समस्याओं का संकेत माना जाता है। आज हम उन 4 बीमारियों के बारे में जानेंगे, जो पेशाब से बदबू आने का संकेत मानी जाती है।
डायबिटीज होने पर भी पेशाब से बदबू आती है। अगर आपके पेशाब से मीठी या फल जैसी गंध आ रही हैं, तो डायबिटीज हो सकती है।
गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन के काफी लोग शिकार होते हैं। अगर आपके पेशाब से गंध आ रहा हैं, तो समझ लें कि शरीर में पानी की पानी हो रही है।
पेशाब से बदबू आना किडनी से जुड़ी समस्याओं की ओर भी संकेत करता है। पेशाब से गंध के साथ ही त्वचा पीली हो रही हैं, तो किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
पेशाब से बदबू आने का एक कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी माना जाता है। इस इंफेक्शन के कारण मूत्रमार्ग और किडनी प्रभावित होती है।