स्मोकिंग से होने वाले कैंसर के लक्षणों के बारे में जानें
By Prakhar Pandey2023-04-09, 15:59 ISTnaidunia.com
लत
स्मोकिंग की लत के चलते आज भारी संख्या में लोग कई सारी बीमारियों का सामना कर रहें हैं। आइए जानते हैं स्मोकिंग से होने वाले कैंसर के लक्षणों के बारे में।
स्मोकिंग
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिगरेट, सिगार समेत अन्य तंबाकू के पदार्थों के सेवन के चलते हर साल औसतन भारत में करीब 13 लाख लोग मौत के भेंट चढ़ रहें हैं।
कैंसर
कैंसर होने की कई कारण होते हैं लेकिन सबसे प्रबल कारणों में हमेशा धूम्रपान, शराब का सेवन आदि शामिल रहते हैं।
बहाने
रूटीन में स्मोकिंग करने के लिए लोग कई बहाने देते हैं जैसे कि कुछ लोग सिगरेट पीने को एकाग्रता से जोड़कर तो कुछ इसे अपनी आवाज भारी करने के लिए पीते हैं। लेकिन यह हानिकारक होती हैं।
लक्षण
अगर आप एक सिगरेट एडिक्ट हैं या आप इसका समय समय पर सेवन करते रहते हैं तो आपको सांस फूलने की समस्या आ सकती हैं। जो कि कैंसर का लक्ष्ण भी होता हैं।
गला
कैंसर होने के लक्षण में आपके गले पर भी आपके सिगरेट सेवन का गलत असर पड़ सकता हैं। इसमें गला बैठना, आवाज खराब होना आदि शामिल हैं।
आवाज भारी होना
जो लोग सिगरेट पीकर अपनी आवाज में भारीपन लाना चाहते हैं, उन्हें भी यह जरूर जानना चाहिए कि यह कैंसर का लक्ष्ण जो आप में पनप रहा हैं।
स्मोकिंग छोड़े
स्मोकिंग, शराब का सेवन, नशा आदि के चलते आपकी जीवन भर की कमाई आपके इलाज में चली जाती हैं। कृपया धूम्रपान न करें और ऐसा करने वालों को भी रोंके।
हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ