कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें इन नाग मंदिरों में दर्शन


By Arbaaj22, Sep 2023 09:07 AMnaidunia.com

कालसर्प दोष

कुंडली में कालसर्प दोष लगाने का मतलब है कि जीवन में परेशानियां बढ़ने वाली है। कालसर्प दोष के कारण लाइफ में उतार-चढ़ाव लगा रहता है।

लक्षण

अगर आपकी लाइफ में बनते हुए काम भी बनते हुए बिगड़ रहे है, तो समझ लें कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष लग चुका है।

कालसर्प दोष से मुक्ति

यदि आपको कालसर्प दोष से मुक्ति चाहिए, तो आप भारत में मौजूद इन नाग मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं।

मन्नारशाला

केरल में मौजूद मन्नारशाला मंदिर एक प्रसिद्ध नाग मंदिर है। इस मंदिर का दर्शन करने से कालसर्प दोष दूर होता है।

नागचंद्रेश्वर मंदिर

मध्यप्रदेश के मंदिर महाकाल के परिसर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन से कालसर्प दोष से जल्द ही मुक्ति मिलती है।

नागचंद्रेश्वर मंदिर

मध्यप्रदेश के मंदिर महाकाल के परिसर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन से कालसर्प दोष से जल्द ही मुक्ति मिलती है।

तक्षकेश्वर नाथ

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में स्थित तक्षकेश्वर नाथ मंदिर एक प्रसिद्ध नाग मंदिर है, जिसका दर्शन करने से कालसर्प दोष दूर होता है।

सेम मुखेम नागराजा मंदिर

उत्तराखंड में स्थित सेम मुखेम नागराजा मंदिर के दर्शन से भी कालसर्प दोष से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। कालसर्प दोष होने पर इस मंदिर में जरूर जाए।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अडानी जैसी शोहरत पाने के लिए करें कपूर के ये शक्तिशाली टोटके