सूर्य ग्रहण: इन गलतियों से बचें, वरना हो सकता है नुकसान


By Dheeraj Belwal19, Sep 2025 03:48 PMnaidunia.com

सूर्य ग्रहण को धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टियों से विशेष माना जाता है। इस समय लोग कई तरह की मान्यताओं का पालन करते हैं, लेकिन असावधानी बरतना सेहत और आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सीधे सूर्य की ओर न देंखे

ग्रहण के दौरान बिना सुरक्षा चश्मे के सूर्य को देखना आंखों के रेटिना को नुकसान पहुंचा सकता है। सिर्फ स्पेशल ई-क्लास चश्मे का ही इस्तेमाल करें।

लंबे समय तक उपवास से बचे

ग्रहण के दौरान लंबा उपवास स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है। हल्का भोजन करना सुरक्षित है। वहीं, लंबा व्रत रखना भी सेहत के लिए हानिकारक है।

बच्चों को बाहर अकेला न छोड़ें

बच्चों की आंखें व शरीर संवेदनशील होते हैं। इसलिए ग्रहण के दौरान उन्हें बाहर अकेले न भेजें और उनकी देखभाल करें।

खाने से जुड़ी भ्रांतियों पर न चलें

यह धारणा कि ग्रहण के समय भोजन करना हानिकारक है, वैज्ञानिक रूप से सही नहीं है। बस भोजन की स्वच्छता और साधारण सावधानियों का पालन करें।

डर और तनाव से बचें

ग्रहण के समय अनावश्यक भय या तनाव पालना ठीक नहीं। सामान्य दिनचर्या की तरह काम करते रहें और मानसिक शांति बनाए रखें।

डॉक्टर की सलाह को नजर अंदाज न करें

अगर आपको आंखों या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो ग्रहण के समय किसी भी प्रयोग या उपाय से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।

सुरक्षा सुझाव

केवल सुरक्षा चश्मे पहनकर ही सूर्य ग्रहण देखें। बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें। हल्का भोजन करें और मानसिक शांति बनाए रखें। वैज्ञानिक और स्वास्थ्य दृष्टिकोण से ग्रहण का आनंद लें।

इस लेख में बताए गए कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ।

ये हैं मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध देवी मंदिर, जहां नवरात्र में भक्तों का लगता है तांता