सोनम बाजवा के इन ट्रेडिशनल लुक्स को फेस्टिव सीजन में करें ट्राई


By Prakhar Pandey02, Mar 2024 02:44 PMnaidunia.com

सोनम बाजवा

पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा अपनी हॉटनेस से आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। आइए देखते है एक्ट्रेस के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स।

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की शिमड़ी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही है। डीवा कानों में लेवल इयररिंग्स पहने हुए बेहद सुंदर दिख रही है।

कातिलाना ग्रीन सूट

ग्रीन कलर के नेक कटआउट सूट में डीवा बेहद कातिलाना लुक देती नजर आ रही है। डीवा का ये सूट लुक काफी हटके है। फोटो में अदाएं देते हुए सोनम बेहद कमाल की लग रही है।

हॉट सेक्विन साड़ी

ऑफ व्हाइट चमकदार सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में सोनम बेहद हॉट दिख रही है। डार्क मेकअप किए और कानों इयररिंग्स पहने डीवा अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।

हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा

सोनम हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे में हैवी ज्वेलरी पहने हुए बेहद आकर्षक लग रही है। सटल मेकअप लगाए हुए डीवा अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

सूट से प्यार

सोनम को सूट पहनना काफी ज्यादा पसंद है। अपने इंस्टा हैंडल पर एक्ट्रेस पारंपरिक परिधानों में सबसे ज्यादा सूट पहने नजर आती है। तस्वीर में भी एक्ट्रेस क्रीम कलर के सूट में बेहद प्रिटी दिख रही है।

अनारकली सूट

अनारकली सूट के साथ एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टा लिए हुए एक्ट्रेस बेहद किलर लुक देती नजर आ रही है। कानों में झुमका पहने हुए डीवा बेहद शानदार दिख रही है।

फैशनिस्टा

एक्ट्रेस एक फैशनिस्टा है, अपने डिफरेंट लुक्स से अपने फीमेल फॉलोअर्स को नई ड्रेसेज के आइडिया देती रहती है। सोनम पंजाबी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर अभिनेत्री है।

अगर सोनम बाजवा के ट्रेडिशनल लुक्स आपको पसंद आए तो ऐसी ही फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 7 फिल्मों में नजर आया प्यार का दर्द, देखकर हो जाएंगे इमोशनल