ठंड में शरीर को गर्म रखेंगे ये सूप, ऐसे बनाएं


By Prakhar Pandey22, Jan 2024 06:11 PMnaidunia.com

ठंड का मौसम

ठंड का मौसम आते ही लोग शरीर को गर्म रखने के लिए खानपान में बदलाव करने लग जाते है। आइए जानते है सर्दियों में शरीर को गर्म रखने वाले सूप की रेसिपी के बारे में।

हेल्दी और टेस्टी

सर्दियों में घर से बाहर जाना भी पहाड़ चढ़ने जितना मुश्किल लगता है। ऐसे में हर व्यक्ति घर में ही कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाने का ट्राई करता है। सूप बनाना किसी अन्य डिश को बनाने के मुकाबले आसान भी होता है।

गाजर-अदरक

गाजर को ठंड में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, वहीं अदरक शरीर को गर्म रखती है। इसे बनाने के लिए गाजर छील और काटकर नमक और ऑलिव ऑयल में डालकर इसे भून लें।

वेजिटेबल स्टॉक

इसके बाद वेजिटेबल स्टॉक को गर्म करके अदरक और थाइम डालकर, 15 मिनट तक उबालें। भुनी प्याज को इसमें गाजर के साथ मिलाएं और 5-10 मिनट इसे पकाने के बाद इसमें पार्सले मिलाएं और गैस से उतार लें।

टोमैटो सूप

टोमैटो सूप खाने में बेहद टेस्टी होता है। इसे बनाने के लिए टमाटर को उबालकर, छील लें और इसकी बीएं निकाल दें। इसके बाद प्यूरी बनाकर इसमे काली मिर्च, पार्सले, थाइम और नमक मिलाकर कुछ देर उबाल लें।

क्रीम डालें

कुछ मिनट उबालने के बाद आपका टोमैटो सूप तैयार हो जाएगा। अब आप इसे सर्व कर सकते है। सेहत के लिए भी यह बेहद फायदेमंद होता है।

मशरूम का सूप

मशरूम का सूप बनाने के लिए पैन में दो टेबलस्पून बटर गर्म करें और उसमें बादाम और मशरूम डालकर थोड़ा-सा भून लें। फिर इसमे मैदा डालकर इसे अच्छे से पका लें और थोड़ा पानी भी डालें।

5-7 मिनट

जब पैन में उबाल जाएं तो इसमें बादाम को दूध में पीसकर डाल दें। 5-10 मिनट पकाने के बाद इसमें क्रीम डालकर इसे सर्व कर सकते है। विटामिन-डी से भरपूर मशरूम सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 5 सब्जियों से बढ़ाता है शुगर