विश्व कप 4 साल में एक बार आता है। हर टीम का सपना होता है कि वह विश्व कप जीते। आइए जानते है विश्व कप की दो सबसे अनलकी टीमों के बारे में।
क्रिकेट में कई टीमें है जो लगभग सभी टूर्नामेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करती है। लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में आकर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।
पूरे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने हर टीम पर अपना पूरा दबदबा दिखाने की कोशिश की।
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपने सेमीफाइनल मैच हार के इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है।
साउथ अफ्रीका पूरे टूर्नामेंट सिर्फ भारत और नीदरलैंड के हाथों ही हारी है। इसके अलावा यह टीम पूरे टूर्नामेंट अजेय साबित हुई है। 9 में से 7 मैच जीतकर अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची थी।
न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत हुई थी। हालांकि, लीग मैचों में टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी है। न्यूजीलैंड ने 9 में से सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक भी विश्व कप नहीं जीता है। दोनों ही टीमें अपने पहले वर्ल्ड कप की तलाश में रही है। पूरे टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ये टीमें अपने नॉकआउट मैच में चोकर्स साबित हुई है।
न्यूजीलैंड ने विश्व कप में 8 बार सेमीफाइनल मैच खेला है, जिसमें से सिर्फ 2 बार ही वह फाइनल में प्रवेश कर पाई है। वही साउथ अफ्रीका ने 1992, 1999, 2007, 2015, 2019 और 2023 में अपने सेमीफाइनल मैच हारे हैं।