World Cup के वायलेंट हीरो है रोहित, मारे हैं सबसे ज्यादा छक्के


By Prakhar Pandey17, Nov 2023 11:03 AMnaidunia.com

वर्ल्ड कप 2023

2023 विश्व कप में भारत के शानदार प्रदर्शन के पीछे कई वजहें रही है। लेकिन सबसे अहम वजह रोहित शर्मा रहे है। आइए जानते हैं रोहित के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बारे में।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा विश्व कप टूर्नामेंट के सबसे शानदार बल्लेबाज साबित हुए है। विश्व कप के पहले मैच से लेकर सेमीफाइनल तक रोहित ने कई धमाकेदार पारियां खेली है।

वायलेंट रोहित

विश्व कप में पावरप्ले के शुरुआती 10 ओवर में रोहित बेहद हाई स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हैं। रोहित की वायलेंट बल्लेबाजी से गेंदबाजों के थर-थर हाथ कापते है।

सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन चुके है। रोहित ने इस वर्ल्ड कप 10 मैचों की 10 पारियों में 28 छक्के मारे है।

बतौर कप्तान

बतौर कप्तान रोहित दूसरे ऐसे टीम लीडर है, जिन्होंने एमएस धोनी के बाद लगातार 10 विश्व कप मैच जीते है। रोहित ने टीम को हर मैच जीताने में फील्ड पर अपना शत प्रतिशत दिया है।

रनों की बौछार

रोहित अपने आक्रामक खेल के चलते भले ही ज्यादा लंबी पारियां न खेल सके है, लेकिन उनकी तेजी से रन बनाने की काबिलियत ने टीम को हर परिस्थिति में फायदा पहुंचाया है।

टोटल रन

सेमीफाइनल की डगर तक 10 मैचों में रोहित ने 550 रन बनाए है। रोहित ने 55 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से इस विश्व कप में रन बनाए है।

फाइनल में धमाका

भारत ने टूर्नामेंट के सभी 10 मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है। ऐसे में पूरी क्रिकेट बिरादरी को रोहित से यह उम्मीद है कि फाइनल में भी वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से धमाका करने वाले है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वर्ल्ड कप फाइनल में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, देखिए आंकड़े