साउथ इंडिया की ये 4 जगह है वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट


By Arbaaj10, Feb 2024 06:28 PMnaidunia.com

वैलेंटाइन डे

14 फरवरी का दिन प्रेमी जोड़ों का माना जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक साथ सुकून के पल बिताते हैं।

साउथ इंडिया

भारत का साउथ क्षेत्र बेहद ही सुंदर और घूमने-फिरने वाला माना जाता है। साउथ इंडिया घूमने लोगों विदेशों तक से आते हैं।

कपल्स परफेक्ट प्लेस

अगर इस वैलेंटाइन डे को आप खास बनाना चाहते है, तो पार्टनर के साथ साउथ भारत के इन 4 जगहों को जा सकते हैं।

कोट्टाकुप्पम

यह तमिलनाडु की खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है। कोट्टाकुप्पम जाकर आप पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते है।

कन्याकुमारी

साउथ इंडिया के खूबसूरत जगहों में से एक कन्याकुमारी है। इस वैलेंटाइन आप पार्टनर को स्पेशल फील करने के लिए कन्याकुमारी जाने का प्लान कर सकते है।

अल्लेप्पी

केरल में स्थित अल्लेप्पी पार्टनर के लिए एक परफेक्ट प्लेस है। अल्लेप्पी अपनी खूबसूरत लग्जरी नाव के लिए जानी जाती है।

गंडिकोटा

आंध्र प्रदेश में स्थित गंडिकोटा भी आप पार्टनर के साथ जा सकते है। गंडिकोटा में डाउनहिल ट्रैक, नदी किनारे समय बिता सकते है।

टूरिज्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर के मंदिर में कौन सा दीपक जलाएं