South Queen Samantha के ये हैं 8 अनोखे लुक्स


By Sahil24, Aug 2023 06:23 PMnaidunia.com

Samantha के दीवाने

साउथ इंडस्ट्री की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु की पूरी दुनिया फैन है। उनकी Instagram पर फैन की संख्या भी काफी ज्यादा है।

रॉयल अंदाज

स्टाइल के मामले में Samantha बहुत ही क्लासी और रॉयल हैं। उनके हर एक आउटफिट में स्टाइल और एलिगेंस का कॉम्बो देखने को मिलता है।

जबरदस्त च्वॉइस

वेस्टर्न हो, सूट हो या फिर साड़ी एक्ट्रेस Samantha की च्वॉइस हर मामले में एक दम जबरदस्त होती है। जिसमें वो बेहद अलग दिखती हैं।

स्वैग

ऐक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही एक साड़ी लुक शेयर किया है जो देखने में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही है।

यूनिक ड्रेपिंग

एक्ट्रेस Samantha इस ब्लैक डिजाइनर साड़ी में कहर ढाह रही हैं। इसका ड्रेपिंग स्टाइल भी काफी यूनिक लग रहा है।

येलो ग्रीन सूट

येलो ग्रीन सूट में एक्ट्रेस परफेक्ट फेस्टिव वाइव्स दे रही हैं जो देखने में बेहद ही रॉयल और लाजवाब लग रहा है।

एंबेलिश्ड

एंबेलिश्ड ड्रेस में Samantha का लुक देखते ही बनता है। उनका हर एक अंदाज और स्टाइल बेहद ही अलग दिखाई देता है।

गजब लुक

Samantha पेस्टल पिंक स्लिट स्कर्ट के साथ ग्लिट्री टॉप और केप स्टाइल दुपट्टा कैरी किया है जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Panchayat 3: पता चल गया कब होगी 'पंचायत 3' रिलीज