अशुभ माना जाता है मकड़ी का जाला, होती है धन हानि


By Ekta Sharma10, Apr 2023 06:13 PMnaidunia.com

मकड़ी का जाला

छत या कोने, मकड़ियों के रहने और जाला बुनने के पसंदीदा स्थान होते हैं। अक्सर हम जाला हटाने में आलस कर जाते हैं, जिस कारण घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

अशुभता का प्रतीक

घर में लगा मकड़ी का जाला अशुभता की निशानी है। यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियों को भी न्यौता देता है।

मानसिक तनाव

जिस घर में मकड़ी के जाले लगे होते हैं, उस घर में रहने वाले लोगों का दिमाग ठीक प्रकार से काम नहीं करता। वह हमेशा जाले की तरह उलझा हुआ रहता है।

दुर्भाग्य का कारण

ज्योतिषशास्‍त्र के अनुसार, जिस भी घर में मकड़ी जाला बनाने लगती है, उस घर पर दुर्भाग्य का साया मंडराने लगता है। मकड़ी के जालों की संरचना कुछ ऐसी होती है कि उसमें नकारात्मक ऊर्जा एकत्रित होती है।

पारिवारिक कलह

पारिवारिक जीवन में तनाव का एक बड़ा कारण मकड़ी का जाला भी होता है। यह परिवार के सदस्यों को मानसिक रोगी भी बना सकता है।

कलह और बीमारियां

मकड़ी के जाले के कारण घर में कलह, बीमारियां व अन्य कई समस्याएं पैदा होती हैं। मकड़ी के एक जाले में बीमारी फैलाने वाले असंख्य सूक्ष्मजीव रहते हैं।

सुख-समृद्धि में कमी

मकड़ी का जाला घर में होने से घर की सुख-समृद्धि में कमी आती है। मकड़ी का जाला घर को बदसूरत भी बनाता है। साथ ही ये घर में परेशानियों को लेकर आता है।

घर के इन हिस्सों में न लगाएं ताला, वरना बढ़ जाएगा दुर्भाग्य