घर से भाग जाएंगी छिपकलियां, छिड़कें यह पानी


By Ram Janam Chauhan11, Apr 2025 11:49 AMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में छिपकलियां घर में बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर आप यह देसी नुस्खा अपनाते हैं, तो छिपकलियों को दूर भगाने में मदद मिल सकती है।

कैसे भगाएं छिपकलियां?

अगर आप छिपकलियों की समस्या से परेशान हैं, तो ऐसे में इन्हें भगाने के लिए आप इस खास पानी का छिड़काव कर सकते हैं।

काली मिर्च इस्तेमाल करे

घर में छिपकलियों को भगाने के लिए काली मिर्च के पानी का इस्तेमाल करना कारगर साबित हो सकता है।

क्यों असरदार है यह नुस्खा?

छिपकलियां अक्सर तीखी गंध से दूर भागती हैं। ऐसे में अगर आप काली मिर्च के पानी का छिड़काव करते हैं, तो यह असरदार हो सकता है।

कैसे बनाएं काली मिर्च का पानी?

काली मिर्च का पानी बनाने के लिए 1 चम्मच में काली मिर्च पाउडर लें, इसके बाद 100-150 ML पानी में अच्छे से मिलाए और स्प्रे बोतल में भरे।

कहां करे छिड़काव?

इस पानी का छिड़काव घर के कोनों, खिड़कियों के पास, दरवाजों और उस जगह कर सकते हैं, जहां छिपकलियां रहती हैं।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको काली मिर्च से किसी तरह की समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

मिट्टी में मिलाएं 1 चीज, जेड प्लांट हो जाएगा हरा-भरा