सेहत के लिए धीमा जहर हो सकता है अंकुरित आलू


By Sahil14, Aug 2024 08:00 AMnaidunia.com

अंकुरित आलू खाने के नुकसान

कुछ लोग अंकुरित आलू खाते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स इस तरह के आलू खाने की सलाह नहीं देते हैं। चलिए फिर जान लेते हैं कि अंकुरित आलू खाने से कौन-कौन सी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।

पाचन संबंधी समस्याएं

अंकुरित आलू खाना पेट की सेहत के लिए सही नहीं है। अगर आपका पाचन तंत्र सही से काम नहीं कर रहा है तो इन्हें खाने की गलती भूलकर भी न करें।

शरीर में हो सकती है सूजन

अंकुरित आलू खाने से शरीर में सूजन की समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए घर में रखें उन आलू को न खाएं, जो अंकुरित हो चुके हैं।

सांस लेने में होगी दिक्कत

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंकुरित आलू खाने से सांस लेने में दिक्कत होती है। अगर आपको इस तरह की समस्या से बचना है तो अंकुरित आलू से परहेज करें।

इम्यूनिटी होगी कमजोर

बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। बता दें कि अंकुरित आलू खाने से इम्यूनिटी कमजोर होती है।

दिल से जुड़ी समस्याएं

अंकुरित आलू खाने वालों को दिल से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर उन लोगों को ये आलू नहीं खाने चाहिए, जो पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं।

ब्लड प्रेशर का बढ़ना या घटना

अंकुरित आलू खाने से ब्लड प्रेशर घटने या बढ़ने की समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए ऐसे आलू खाने की भूल न करें।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी को सलाह के तौर पर न देखें। अंकुरित आलू खाना बंद करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

यहां हमने जाना कि अंकुरित आलू खाने से सेहत को क्या नुकसान होते हैं। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये 2 चीजें खाने हड्डियां बनती हैं फौलाद