गिलहरी घर में आए तो क्या होता है?


By Prakhar Pandey31, Mar 2024 11:40 AMnaidunia.com

जानवरों का महत्व

हिंदू धर्म में जानवरों का भी विशेष महत्व होता है। भगवान शिव की सवारी नंदी तो वहीं माता दुर्गा की सवारी शेर को दिखाया गया है। आइए जानते है घर में गिलहरी का आना किस बात का संकेत देता है?

गिलहरी का दिखना

जानवरों का दिखना शुभ और अशुभ माना जाता है। अगर आपको बार-बार गिलहरी दिख रही है तो यह आपके भविष्य को लेकर संकेत दे रही है।

रसोई में दिखे गिलहरी

वास्तु के अनुसार, यदि रसोई में गिलहरी नजर आती है, तो यह एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है। वास्तु में इसका अर्थ माना गया है कि आपको कभी भी अन्न की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गिलहरी का बार-बार आना

घर में गिलहरी का बार-बार आना इस बात का संकेत है कि आपके घर में जल्द एक नन्हा मेहमान आ सकता है। यह संकेत संतान प्राप्ति की ओर इशारा करता है।

सपने में गिलहरी

अगर सुबह-सुबह गिलहरी दिख जाए तो यह इस बात का अर्थ है कि आपका दिन बेहद अच्छा गुजरने वाली है। वहीं, बार-बार गिलहरी दिखने का अलग ही संकेत बताया गया है।

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र में गिलहरी का बार-बार दिखना एक खास संकेत देता है कि जल्दी ही आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होने वाली हैं।

सौभाग्य में वृद्धि

आंगन में गिलहरी का दिखना एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है। गिलहरी का बार-बार दिखना सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है।

मिल सकती है खुशखबरी

गिलहरी का आंगन में दिखना इस बात का भी संकेत है कि जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है। साथ ही, आपकी कोई अधूरी इच्छा भी पूरी होने का संकेत होता है।

अगर आपको गिलहरी से जुड़ी ये खास बातें जानकारीपूर्ण लगी तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

इन परिस्थितियों में रहने पर पड़ता है सभी 9 ग्रहों पर प्रभाव