SRH vs MI: एक मैच में टूटे ये 7 रिकॉर्ड्स


By Prakhar Pandey28, Mar 2024 11:19 AMnaidunia.com

एसआरएच बनाम एमआई

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल टी20 मैच में कई नए रिकॉर्ड बने है। आइए जानते है इस मैच में टूटे 7 रिकॉर्ड्स के बारे में।

277/3

सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 मार्च 2024 को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था। एसआरएच ने आरसीबी के 5 विकेट पर 263 रनों के हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दोनों टीमें के सबसे ज्यादा रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वहां एसआरएच ने 277 रन बनाए तो वहीं चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी 5 विकेट पर 246 रन बनाए थे। इस एक टी20 मैच में सर्वाधिक 523 रन बने थे। इससे पहले किसी भी IPL मैच में इतने रन नहीं बने थे।

सबसे ज्यादा छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 छक्के मारे थे तो वहीं मुंबई इंडियंस ने दूसरी पारी में 20 छक्के मारे थे। इस मैच में कुल 38 छक्के लगे थे।

सबसे ज्यादा बाउंड्री

2008 से लेकर 2024 के बीच आईपीएल इतिहास में एक मैच में आज तक 69 बाउंड्री नहीं लगी है। इस मैच में दोनों टीमों की बाउंड्री मिलाकर छक्के और चौकों को जोड़कर 69 बाउंड्री लगी है।

तेज हाफ सेंचुरी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वहीं ट्रेविस हेड एसआरएच के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। हेड ने 18 गेंदों में पचासा मारा था।

दूसरी पारी का बड़ा टोटल

दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 246 रन बनाए थे। आईपीएल में दूसरी पारी में किसी भी टीम के द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

यादगार मुकाबला

भले ही एसआरएच ने यह मैच 31 रनों से जीता हो, लेकिन मुंबई इंडियंस ने भी आखिरी वक्त तक मैच में रोमांच बनाएं रखा था। यह मैच सिर्फ बल्लेबाजी के लिए याद रखा जाएगा।

अगर आपको आईपीएल मैच से जुड़ी यह स्टोरी दिलचस्प लगी तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL 2024 में कहर बरपा रहे हैं ये गेंदबाज