IPL 2024 में कहर बरपा रहे हैं ये गेंदबाज


By Shivansh Shekhar27, Mar 2024 04:39 PMnaidunia.com

IPL 2024 में धमाल

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कई मैच भी खेले जा चुके हैं जो बेहद ही रोमांचक रहे हैं। शुरुआती फेज में ही दर्शकों को खूब आनंद आ रहा है।

टीम के गेंदबाज

आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिनके गेंदबाज काफी ज्यादा धारदार नजर आ रहे हैं। उनकी बोलिंग के आगे बल्लेबाज फेल हो रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह

आईपीएल के चैंपियन गेंदबाज कहे जाने वाले बुमराह की गेंदबाजी पहले मुकाबले में धारदार रही है। बुमराह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

गेराल्ड कोएट्जी

गेराल्ड कोएट्जी भी मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन खेल रहे हैं जिन्होंने पहले मैच में बुमराह के साथ अच्छी गेंदबाजी की थी। उनके 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट थे।

हर्षित राणा

हर्षित राणा ने केकेआर के लिए लाजवाब गेंदबाजी करके पहले ही मैच में जीत दिलाई थी। आने वाले मैचों में वो चैंपियन गेंदबाज बन सकते हैं।

टी नटराजन

टी नटराजन ने भी हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले मैच में अपनी छाप छोड़ दी है और आने वाले मैचों में वो त्रुव का इक्का साबित हो सकते हैं।

मुस्तफिजुर रहमान

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला सीजन खेल रहे बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट एक वर्ल्ड क्लास प्रीमियम गेंदबाज हैं जो किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। पहले मैच में उन्होंने लखनऊ की कमर तोड़ दी थी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हुए धोनी के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड