तापसी लंबे समय बाद किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनी है। आइए जानते है डंकी के बाद तापसी किन फिल्मों में नजर आने वाली है?
तापसी पन्नू 2010 से इंडस्ट्री में एक्टिव है। डीवा कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके है। एक्ट्रेस की बड़ी स्क्रीन पर दोबारा से वापसी डंकी से हुई है।
डंकी फिल्म में तापसी मनु रंधावा के किरदार में नजर आई है। पंजाबी के किरादर में तापसी काफी ज्यादा सुंदर लग रही है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक सोशल मैसेज देने का काम करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डंकी फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए ही है। इस फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म के बाद तापसी 4 और फिल्म में नजर आने वाली है।
वो लड़की है कहां एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। अरशद सईद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी एक लेडीज पुलिसवालों के किरदार में नजर आने वाली है।
जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित फिर आई हसीन दिलरुबा एक फ्रेंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और जिमी शेरगिल लीड रोल में है।
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही खेल-खेल में एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में तापसी पन्नू, अक्षय कुमार और वाणी कपूर लीड भूमिका में है।
बरथ नीलकांतन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म एलियन में तापसी पन्नू अहम किरदार में है। इस फिल्म से जुड़ी इतनी जानकारी ही उपलब्ध है।