हफ्ते में 1 बार स्‍टीम लेने से 40 में 20 के दिखेंगे


By Prakhar Pandey07, Jul 2023 04:46 PMnaidunia.com

भाप

भाप लेने से स्किन और हेल्थ को कई सारे फायदे मिलते है। आइए जानते है ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा के लिए कैसे ले भाप?

सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन वालों के लिए 5 से 10 मिनट तक स्टीम लेना भी काफी होता है। स्टीम लेने से पहले अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर लें।

थकान

स्टीम लेने से फेस की थकान दूर होती है। स्टीम लेने से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता और चेहरे के पोर्स को भी खोलता है। स्टीम लेने से ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा मिलता है।

डेड स्किन सेल्स

लंबे समय तक अपनी स्किन को जवां बनाएं रखने के लिए स्टीम काफी फायदेमंद होता है। स्टीम लेने से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलने के साथ-साथ स्किन पर ग्लो भी आता है।

मॉइश्चराइज

 भाप लेने से आपकी स्किन मॉइश्चराइज होती है। ड्राई स्किन वालों को भाप लेने से बचना चाहिए। भाप लेने से आपकी स्किन में कसाव आएगा।

टॉक्सिक

स्टीम लेने से फेस के टॉक्सिक तत्व बाहर निकलते और आपकी स्किन क्लीन होने लगती है। भाप लेने से आपकी त्वचा हाइड्रेट होती और फेस पर प्राकृतिक चमक भी आती हैं।

इंस्टेंट ग्लो

स्टीम चेहरे पर तुरंत चमक ला सकता है। हफ्ते में कम से कम 1 बार स्टीम लेने से आपकी स्किन चमकने लगेगी।

पिंपल्स

स्टीम लेने से पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है, और चेहरे की गंदगी भी बाहर निकलती है। हालांकि रोज स्टीम लेना हानिकारक हो सकता हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कमरे में सोने से पहले 2 तेजपत्ता जलाएं, फिर देखें कमाल