नेचुरल और मॉइस्चराइजिंग हैंड वॉश घर पर ऐसे बनाएं


By Lakshita Negi10, Jan 2025 05:00 PMnaidunia.com

बाजार में मिलने वाली हर चीज में मिलावट होना एक आम बात है। लेकिन इनमें पड़े केमिकल्स से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। इसलिए आज इस लेख में हम आपको बताएंगे घर पर नेचुरल और मॉइस्चराइजिंग हैंड वॉश कैसे बनाया जा सकता है।

हैंडवाश बनाने के लिए सामग्री

घर पर नेचुरल हैंड वॉश बनाने के लिए आधा कप लिक्विड कैस्टाइल सोप, 1 चम्मच कोकोनट ऑयल, एसेंशियल ऑयल, डिस्टिल्ड वॉटर, 1 चम्मच ग्लिसरीन और एक खाली साबुन का डिस्पेंसर।

लिक्विड कैस्टाइल सोप का महत्व

लिक्विड कैस्टाइल सोप एक नेचुरल बेस है, जो स्किन को साफ करने के साथ-साथ स्किन को मॉइस्चराइज रखती है। इसे ऑलिव ऑयल से बनाया जाता है और यह पूरी तरह केमिकल-फ्री होता है। इसके इस्तेमाल से हैंडवाश स्किन के लिए पूरी तरह सेफ बनता है।

कोकोनट ऑयल के फायदे

कोकोनट ऑयल स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है और इंफेक्शन के खतरे को कम करता है। इसके इस्तेमाल से हैंडवाश में नेचुरल मॉइस्चराइजिंग टच आएगा।

एसेंशियल ऑयल खुशबू के लिए

हैंडवाश में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से इसमें फ्रेश और अच्छी खुशबू आती है। साथ ही एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, टी ट्री या लेमन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज भी होती हैं।

हैंडवाश बनाने की प्रक्रिया

एक कटोरे में लिक्विड कैस्टाइल सोप डाल लें और इसमें डिस्टिल्ड वॉटर और ग्लिसरीन मिलाएं।इसके बाद इसमें कोकोनट ऑयल और एसेंशियल ऑयल को डाल लें और अच्छे से मिक्स करें। 

हैंडवॉश को इस्तेमाल करने का तरीके

नॉर्मल हैंड वॉश की तरह ही इसका भी इस्तेमाल करें। एक छोटा पंप लें और हाथों पर रगड़ें इसके बाद हाथों को वॉश कर लें। इस हैंडवाश का इस्तेमाल करके आपके हाथ साफ और सॉफ्ट रहेंगे।

नेचुरल हैंडवाश के फायदे

यह नेचुरल होममेड हैंडवाश पूरी तरह केमिकल- फ्री होता है, जिससे स्किन ड्राई नहीं होती है। साथ ही यह हाथों से बैक्टीरिया और जर्म्स को कम करता है। इसे बनाने में खर्च भी कम होता है और यह नेचर के लिए भी सेफ हैं।

आप भी घर पर इस तरह से नेचुरल और सस्ता हैंडवाश बनाएं और बाजार के केमिकल्स से छुटकारा पाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

फिटकरी से बढ़ाएं सुंदरता, ऐसे करें इस्तेमाल