फिटकरी से बढ़ाएं सुंदरता, ऐसे करें इस्तेमाल


By Lakshita Negi10, Jan 2025 04:30 PMnaidunia.com

फिटकरी का इस्तेमाल

फिटकरी का इस्तेमाल सिर्फ पानी की सफाई करने के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी किया जा सकता है। फिटकरी में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को निखारने में मदद करते हैं, बस इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका आना चाहिए। इस लेख में जानिए, इसे सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करें।

स्किन क्लीनिंग के लिए फिटकरी

स्किन पर गंदगी हो गई है या पिंपल्स की प्रॉब्लम हो रही है, तो फिटकरी का इस्तेमाल करें। इसे पानी में घोलकर रुई से चेहरे पर लगाने से स्किन डीपली क्लीन होती है और बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं।

डार्क सर्कल्स के लिए फिटकरी का इस्तेमाल

आंखों के नीचे काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का थोड़ा सा पाउडर पानी में घोलें। इसे आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं और 5 मिनट के बाद धो लें। इसके इस्तेमाल से आपको कुछ टाइम में फर्क दिखने लगेगा।

झुर्रियां कम करने के लिए फिटकरी

बढ़ती उम्र से होने वाली झुर्रियों को कम करने के लिए फिटकरी का फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी के पाउडर को रोज वॉटर में मिक्स करके फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद फेस वाश कर लें। इससे स्किन टाइट होगी और झुर्रियां भी कम होगी।

मुंहासों को कम करने के लिए फिटकरी

स्किन पर बार-बार पिंपल्स या मुहासे होते है, तो फिटकरी का पेस्ट बनाकर इसे डायरेक्ट दानों पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन क्लीयर होती है।

टैनिंग कम करने के लिए फिटकरी

सन रेज से होने वाली टैनिंग को ठीक करने के लिए भी फिटकरी बहुत फायदेमंद होती है। इसको पानी में घोलकर टैन पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और स्किन पर हुआ डैमेज कम होता है।

डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रब

फिटकरी को चीनी और शहद के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं। यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।

फिटकरी बालों के लिए

फिटकरी न सिर्फ स्किन के लिए, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ कम करने में मदद होती है। इसे पानी के साथ मिक्स करके स्कैल्प पर लगाएं।

इन तरीकों से फिटकरी का इस्तेमाल करके आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल डायरेक्ट न करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

ये आदतें बना देती हैं 35 की उम्र में बूढ़ा