अक्सर बच्चों के पेट में कीड़ा पड़ने की परेशानी देखने को मिलती है। मिट्टी खाने या ज्यादा मीठा खाने के कारण यह समस्या बच्चों में देखने को मिलती है।
ये कीड़े पेट के अंदर पनपते हैं और शरीर का सारा पोषण सोख लेते हैं। अगर आप भी यह पता लगाना चाहते हैं कि बच्चे के पेट में कीड़ा है या नहीं, तो आज हम इस लेख के जरिए बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं।
अगर आपके बच्चे के पेट में दर्द या गैस की समस्या रहती है तो यह उनके पेट में कीड़ों की निशानी हो सकती है। खासकर अगर दर्द सुबह या रात में ज्यादा हो।
पेट में कीड़ा होने पर कुछ बच्चों की भूख अचानक बढ़ जाती है, फिर भी उनका वजन नहीं बढ़ता। वहीं, कुछ बच्चों को बिल्कुल भी भूख नहीं लगती।
अगर बच्चा अच्छा खाना खाने के बाद भी कमजोर लग रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि उसके शरीर में पोषण की कमी हो रही है, जो पेट के कीड़ों की वजह से हो सकता है।
पेट में कीड़े होने पर बच्चे को रात में नींद नहीं आती और वह बेचैन रहता है। वह अक्सर नींद में दांत किटकिटा सकता है।
अगर आपके बच्चे में भी ये लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घरेलू उपाय जैसे कच्चा पपीता, लहसुन, हल्दी और गुनगुना पानी भी पेट के कीड़ों को खत्म करने में मदद मिल सकती है।
बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं, ऐसे चेक करें। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com