मसूड़ों की सूजन से कई लोग परेशान रहते हैं। इस कारण असहाय दर्द का अनुभव होता है। मसूड़ों में सूजन के साथ कई बार उनमें खून आने लगता है।
लौंग का तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मसूड़ों की सूजन को दूर करते हैं।
नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन से आराम मिलेगा।
अदरक को कद्दूस कर लें। उसमें चुटकी भर नमक डालकर मिश्रण तैयार करें। इसे 10 मिनट के लिए दांतों के बीच में रखें। फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।
1 गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी से कुल्ला करें। मुंह के इंफेक्शन और सूजन से आराम मिलेगा।
आधा चम्मच हल्दी, थोड़ा सा सरसों का तेल और चुटकी भर नमक लेकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को मसूड़ों में 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। उसके बाद पानी से कुल्ला करें।