उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिनों से करीब 40 मजदूर टनल के अंदर फंसे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही हैं। आइए जानते हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनी फिल्मों के बारे में।
प्राइम वीडियो पर उपलब्ध टनल 2016 में आई एक कोरियन फिल्म थी। इस फिल्म में भी एक कार सेल्समैन टनल में फंस जाता है और फिर रेस्क्यू टीम उसे निकालने की कोशिश करती है।
13 लाइव्स भी प्राइम वीडियो पर मौजूद एक अमेरिकी बायोग्राफिकल रेस्क्यू फिल्म है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में 13 जिंदगियां की कहानी है जो एक फुटबाल टीम और कोच के अंडरवाटर गुफा में फंस जाने पर आधारित है।
नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही मिशन रानीगंज भी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में अक्षय ने जसवंत सिंह का किरदार निभाया है, जो अपनी समझदारी से टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालता है।
स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर जिंदा है को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है। इस फिल्म में सलमान एक रॉ एजेंट की भूमिका में होते है जो इराक के अस्पतालों में कैद नर्सों को अपने वतन लाने का प्रयास करते है।
अक्षय कुमार स्टारर एयरलिफ्ट एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। यह फिल्म इराक-कुवैत के युद्ध के दौरान किये गए रेस्क्यू मिशन की सच्ची घटना से प्रेरित है। इस मिशन में 1 लाख 40 हजार भारतीयों को वहां से एयरलिफ्ट किया गया था।
प्राइम वीडियो पर उपलब्ध द 33 2105 में आई एक बायोग्राफिकल डिजास्टर सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है। यह 2010 में हुए एक कोपियापो माइनिंग डिजास्टर पर आधारित है। इस घटना में 33 मजदूर 69 दिन तक खदान में फंसे हुए थे।
जियो सिनेमा पर फ्री में उपलब्ध अपोलो 13 एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म है। 13 अप्रैल को चांद के ओर जाते समय अपोलो सर्विस मॉड्यूल का ऑक्सीजन टैंक टूट गया। यह फिल्म उसके बाद के रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी है।