स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती इंग्लैंड के सक्षम गेंदबाजों में होती रही है। आइए जानते संन्यास के समय उन्होंने युवराज सिंह के 6 छक्कों पर क्या कहा?
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 17 साल के शानदार करियर के बाद अब संन्यास की घोषणा कर दी है। बेहतरीन गेंदबाज होने के बावजूद आज भी ब्रॉड को युवराज के 6 छक्के हमेशा याद आते है।
2007 में टी20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी द्वारा स्लेजिंग के बाद युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के मारे थे।
टी20 विश्वकप के उस मैच के बाद ब्रॉड पहले ऐसे गेंदबाज बन गए थे, जिन्हें एक ओवर में 6 छक्के पड़े थे। ब्रॉड के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
संन्यास की अनाइंसमेंट के दौरान ब्रॉड ने युवराज के 6 छक्के के सवाल पर कहा कि ‘काश ऐसा हुआ होता’। ब्रॉड ने कहां कि वह दिन उनके लिए बेहद कठिन दिन था।
ब्रॉड ने बताया कि उस ओवर के बाद उन्हें मानसिक तनाव हो गया था। लेकिन युवराज के खिलफ मिले इस इनुभव ने उन्हें मानसिक मजबूती में काफी मदद की।
स्टुअर्ट ने आगे कहं कि क्रिकेट में अच्छें दिनों के मुकाबले अधिक बुरे दिन होंगे। ब्रॉड ने बताया कि ऐसा उन्होंने अपने 15 या 16 सालों के करियर में देखा हैं।
2015 वर्ल्ड कप के बाद ब्रॉड ने वनडे और टी20 खेलना छोड़ दिया था। अपने 17 साल के करियर में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ब्रॉड ने 600 से अधिक विकेट चटकाएं हैं।