वनडे क्रिकेट में इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल नहीं नामुमकिन


By Prakhar Pandey31, Jul 2023 03:52 PMnaidunia.com

रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए गए हैं जिसे तोड़ पाना किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 264 रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।

चमिंडा वास

चमिंडा वास ने एक मैच में महज 19 रन देकर 8 विकेट लिए हैं जिसे ब्रेक कर पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होनेवाला।

सचिन तेंदुलकर

वनडे इंटरनेशनल में ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर का 15,310 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे शायद ही कोई तोड़ पाएगा।

जोएल गार्नर

जोएल गार्नर ने 98 मैच खेलकर 3.09 का इकोनॉमी रेट बनाए रखने का विश्व रिकॉर्ड है, जो अपने आप में एक मिसाल है।

रिकी पोंटिंग

बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने 239 मैच खेले हैं, जो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इसे शायद ही कोई तोड़ पाएगा।

ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सबसे ज्यादा 26 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई टीम तोड़ पाएगी।

चौकों का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2016 चौके सचिन तेंदुलकर ने मारे हैं जिसे ध्वस्त कर पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस इतनी दूर है विराट