अचानक मूर्ति का टूटना इस बात का है संकेत


By Sandeep Chourey29, May 2023 10:37 AMnaidunia.com

उज्जैन में टूटी मूर्तियां

उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ‘महाकाल लोक’ गलियारे की सप्तऋषियों की 6 मूर्तियां आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हो गई है। जानें ये किस बात का संकेत हैं-

खंडित मूर्तियां अशुभ

हिंदू धर्म में खंडित मूर्तियों की पूजा के लिए अशुभ और वर्जित माना गया है। किसी भी मंदिर या घर में खंडित मूर्तियां कभी भी नहीं रखी जाती है।

नहीं होती पूजा

धार्मिक मान्यता है कि जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है वह यदि खंडित होती है तो उसे अशुभ माना जाता है। ऐसी मूर्तियों की पूजा नहीं की जाती है।

जल में करें विसर्जित

प्राण प्रतिष्ठा के बाद जिस मूर्ति की रोज पूजा होती है, ऐसी प्रतिमा अगर खंडित हो जाती है तो उसे विधि पूर्वक किसी नदी या बहते जल में विसर्जित करना जरूरी होता है।

टल गया बड़ा संकट

घर या मंदिर में रखी मूर्ति खंडित होना अशुभ नहीं होता। ये इस बात का संकेत है कि परिवार या देश पर आने वाला कोई बड़ा संकट भगवान ने अपने ऊपर ले लिया है।

इस बात का ध्यान रखें

यदि भगवान की मूर्ति सिर्फ गिरी है और टूटी नहीं है तो ऐसी मूर्ति का विसर्जन न करें बल्कि स्वच्छ जल से उसे धोकर पूरे विधि-विधान के साथ पुनः स्थापित करें।

मंदिर के अलावा, इन जगहों पर भी नहीं पहनने चाहिए जूते-चप्पल